माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी छठी से आठवीं कक्षा तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। जिला समान परीक्षा संयोजक दीपचंद मूंदड़ा ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है।
विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय परख के आधार पर अंक दिए जाएंगे। संस्था प्रधानों को इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र अगले आदेशों तक संबंधित पुलिस थाने अथवा चौकियों में सुरक्षित रखने होंगे। मालूम हो कि तेज सर्दी के कारण प्रारंभिक स्तर पर आठवीं कक्षा तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं पहले ही निरस्त हो चुकी हैं(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,9.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।