मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जनवरी 2011

राजस्थानःकांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक लाख 5 हज़ार परीक्षा से पहले ही हो गए 'फेल'

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल करीब आठ लाख अभ्यर्थियों में से एक लाख पांच हजार को परीक्षा से पहले ही फेल कर दिया गया है। क्योंकि, इनमें से कई ने आवेदन में गलत सूचना भरी तो कई अभ्यर्थियों के आवेदन ही तय तिथि से बाद में मिले। फॉर्म निरस्त होने से पुलिस के खाते में करीब पौने दो करोड़ जमा हो गए। पुलिस ने वेबसाइट पर रद्द आवेदन पत्र वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। जिसके अनुसार जयपुर में ही एक लाख 68 हजार आवेदनों में से करीब 53 हजार रद्द किए गए हैं।
दरअसल, राजस्थान पुलिस ने 14 अक्टूबर को कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल बैंड, ड्राइवर, घुड़सवार और ऑपरेटर आदि के 7455 पदों पर भर्ती निकाली थी, इनके आवेदन 12 नवम्बर तक लिए गए थे। इनकी आगामी 23 जनवरी को परीक्षा होनी हैं। लेकिन, आवेदनों में गलत सूचना भरने और आवेदन तय तिथि के बाद मिलने से प्रदेश के एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 15 हजार अभ्यर्थियों के और फिर रोडवेज ने चालक-परिचालकों के 23 हजार आवेदन खारिज कर दिए थे।


फीस लौटाने का प्रावधान नहीं
कांस्टेबल भर्ती में अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों से 150 रूपए और सामान्य व ओबीसी से 200 रूपए शुल्क लिया गया है। यदि औसत शुल्क 170 रूपए भी माना जाए तो रद्द आवेदकों की राशि पौने दो करोड़ रूपए से अघिक होती है। इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय नीना सिंह का कहना है कि आवेदन अभ्यर्थियों की गलती की वजह से ही रद्द हुए हैं, हमने प्रकाशित विज्ञप्ति में ही कह दिया था कि शुल्क नहीं लौटाया जाएगा(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,9.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।