दिल्ली में कुछ स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए फार्म की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है। हालांकि ज्यादातर स्कूलों में फार्म की बिक्री सोमवार से शुरू होगी। साल का पहला दिन और शनिवार होने के कारण अभिभावकों की उपस्थिति कम देखी गई। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को फार्म देने के साथ ही दाखिले के तौरतरीके भी बताए।
माउंटआबू पब्लिक स्कूल के पि्रंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि पहले दिन पचास ही फार्म की बिक्री हो पाई। उन्होंने कहा कि सोमवार से फार्मो की बिक्री में तेजी आएगी। दिल्ली पब्लिक स्कूल एसोसिएशन क अध्यक्ष आरसी जैन ने बताया कि अभिभावकों को दाखिले के साथ ही फीस आदि की पूरी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए अलग से स्कूल का प्रतिनिधि लगाया गया है। डीपीएस की प्रवक्ता पूनम ने बताया कि उनकी सभी ब्रांचों में फार्म की बिक्री शनिवार से शुरू कर दी गई है, लेकिन और सालों के मुकाबले भीड़ कम देखी गई।
उल्लेखनीय राजधानी के 2000 पब्लिक स्कूलों में दो लाख सीटों पर बच्चों के दाखिले के लिए एक से 15 जनवरी तक फार्म की बिक्री होगी। इस दौरान फार्म भी जमा होंगें। अभिभावकों की सुविधा के लिए शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत की भी व्यवस्था की गई है(दैनिक जागरण,दिल्ली,2.1.11)।
अपको नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं