रीयल एस्टेट और इनफ्रास्ट्रक्चर में भविष्य बनाने के इच्छुक छात्रों को अब शहर से दूर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बुधवार से अंसल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी(एआईटी)में यह कोर्स शुरू किया जा रहा है। मास्टर डिग्री के बराबर का यह कोर्स दो चरणों में पूरा किया जाएगा। एआईटी के चेयरमैन सुशील अंसल के अनुसार पिछले काफी समय से कोर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही थी। इसीलिए इसे शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में दाखिला बुधवार से लिया जा सकेगा। इसका पहला चरण 19 जनवरी से 30 अपै्रल तक चलेगा, जिसमें 80 पीरियड लगेंगे। इसमें रीयल एस्टेट के बुनियादी पहलू, टाउन प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन, रेग्युलरिटी, पर्यावरण, प्रोजेक्ट प्लानिंग, फैसिलिटी मैनेजमेंट, रीयल स्टेट फाइनेंसिंग, मूल्यांकन और रीयल एस्टेट मार्केटिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स का दूसरा चरण रीयल एस्टेट कंपनी के साथ ऑन साइट प्रोजेक्ट है। यह चरण एक जनवरी से 15 जुलाई 2011 तक चलेगा(नवभारत टाइम्स,गुड़गांव,19.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।