बीआइटी मेसरा से पास आउट सिविल इंजीनियर विदित कैट 2011 का नेशनल टॉपर बन गया है. उसने भी 100 परसेंटाइल लाया है. 24 वर्षीय विदित मूलत आगरा का रहनेवाला है. उसने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.
विदित बीआइटी मेसरा में 2005 बैच का छात्र था. 2009 में यहां से पास आउट हुआ.बीआइटी का विदित..सबसे पहले आसान सवालों को हल किया विदितविदित की इस सफलता से उसके अभिभावक और मित्र काफी खुश हैं.
विदित के अनुसार, कैट की तैयारी के दौरान अंगरेजी उसे सबसे कठिन लगती थी. क्वांटिटिव एप्टिटय़ूड (मैथ) और डाटा इंटरप्रेटेशन तुलनात्मक रूप से आसान लगते थे. कोचिंग संस्थान में उसे अंगरेजी अपग्रेड करने में मदद मिली. तैयारी में उसने दो कोचिंग संस्थानों की टेस्ट सीरीज का सहारा लिया. विदित के अनुसार, कैट में स्पीड व टाइम मैनेजमेंट क्रिटिकल फ़ैक्टर है.
बकौल विदित परीक्षा में उसने सबसे पहले आसान सवाल हल किये. इससे अंक श्योर शॉट हुए और आत्मविश्वास बढ़ा. इसके बाद जो सवाल मैंने छोड़ दिये थे, इसे सॉल्व करना शुरू किया. बेहतर तैयारी के कारण अंगरेजी में मुङो कम समय लगा. ऑनलाइन परीक्षा को विदित ने पेन एंड पेपर इग्जामिनेशन से बेहतर बताया, क्योंकि आज के युवा कंप्यूटर फ्रैंडली हैं(प्रभात खबर,रांची,15.1.11).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।