मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जनवरी 2011

झारखंडःकृषि विभाग में 760 पदों पर नियुक्ति में गड़बड़ी की आशंका

कृषि विभाग के अधीन 760 पदों पर होनेवाली बहाली में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर नोडल अफसर से जवाब-तलब किया गया है. गड़बड़ी के मद्देनजर इन पदों पर आयोजित परीक्षा नहीं हो सकी थी. कृषि विभाग के अधीन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,नेशनल फ़ूड सिक्युरिटी मिशन और एक्सटेशंन रिफार्म के तहत कुल 760 पदों पर नियु िकी प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इन पदों में बीटीएम के 244 पद, विषय वस्तु विशेषज्ञ के 350 पद, परियोजना निदेशक आत्मा के 24 और उप परियोजना निदेशक के 24 पद शामिल थे.


इन पदों पर नियुक्ति के लिए जटा शंकर चौधरी को नोडल अफसर नामित किया गया था. उन्होंने इन पदों पर नियुक्ति के लिए 20 दिसंबर 2010 को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित करने की तिथि तय की थी. हालांकि, नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन सहित अन्य मामलों में गड़बड़ी के मद्देनजर परीक्षा नहीं हो सकी थी. इसके बाद कृषि निदेशक ने जटा शंकर चौधरी से जवाब-तलब करते हुए यह जानना चाहा था कि किन परिस्थितियों में परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी. 

परीक्षा के लिए तैयार प्रश्न पत्रों को किस स्तर पर अनुमोदित कराया गया, इसकी जानकारी भी कृषि निदेशक को नहीं दी गयी. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू का क्या वेटेज तैयार किया गया है? विज्ञापन में आरक्षणवार पदों का उल्लेख नहीं किया गया(प्रभात खबर,रांची,14.1.11).

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।