मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

हिमाचलःसचिवालय कर्मियों की प्रमोशन रेगुलर

सचिवालय कर्मचारियों को पदोन्नति देने की प्रक्रिया जारी है। स्टेनोग्राफर्स और निजी सहायकों के बाद अब क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट से सीनियर असिस्टेंट बने कर्मचारियों की प्रमोशन को रेगुलर किया गया है। सोमवार को अतिरिक्त सचिव सचिवालय प्रशासन की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी ने ७४ कर्मचारियों की पदोन्नति को नियमित किया। ये कर्मचारी करीब २००७ से एडहाक प्रमोशन पर ही चल रहे थे। डीपीसी की संस्तुति पर अब सचिव (एसएडी) अंतिम आदेश करेंगे। ये आदेश संभवतया २७ जनवरी को जारी हो सकते हैं।
इससे पूर्व तीन दिन पहले २२ स्टेनोग्राफर्स और पीए की पदोन्नतियां रेगुलर की गई थीं। किसी भी कैडर में रिक्त और भरे पदों की वास्तविक संख्या पता करने और नियमित पदोन्नति के लिए तदर्थ पदोन्नतियों को पहले रेगुलर करना जरूरी होता है। इसलिए सचिवालय प्रशासन ने क्लर्क से लेकर अनुभाग अधिकारियों तक पिछली एडहाक प्रमोशन को रेगुलर करने की प्रक्रिया शुरू की हुई है(अमर उजाला,शिमला,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।