मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

इन्दौरःमराठी स्कूल और बाल मंदिर की छात्राएं अपने ही परिसर में पढ़ सकेंगी

मराठी स्कूल के स्थानांतरण को लेकर पालकों, स्कूल के पूर्व छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का संघर्ष रंग लाता नजर आ रहा है। संभावना जताई जा रही है इसी माह मराठी स्कूल और बाल मंदिर की छात्राएं अपने ही परिसर में फिर से पढ़ाई कर सकेंगी।

निगम के शिक्षा समिति प्रभारी गोपाल मालू, जिला शिक्षाधिकारी रजनी जादौन व जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों के बीच मंगलवार को अलग-अलग स्तर पर हुई चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला है। श्री मालू ने बताया कि डीईओ श्रीमती जादौन ने आश्वस्त किया है कि स्कूल पुराने परिसर में ही लगेगा।


जिला शिक्षा केंद्र के प्रभारी ने मंगलवार को स्कूल का दौरा कर सोमवार को खुलवाया गया बड़ा हॉल देख लिया है। वहां आसानी से आवासीय होस्टल की छात्राएं आ जाएंगी, जिससे परिसर में जगह कम नहीं पड़ेगी। श्रीमती जादौन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आवश्यकता पड़ने पर हम आवासीय ब्रिज कोर्स को स्थानांतरित कर देंगे, लेकिन स्कूल वहीं लगेगा। 

छात्राओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। फिलहाल डीपीसी इंदौर में नहीं हैं। उनके आते ही संयुक्त रूप से निर्णय लेकर स्कूल वैसा ही लगने लगेगा(दैनिक भास्कर,इन्दौर,26.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।