पटना के एक परीक्षा केंद्र पर रविवार को रेलवे भर्ती बोर्ड महेन्द्रू के टेक्नीशियन पद की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर स्थित एक निजी स्कूल में अफरातफरी मच गई । बाद में यह पेपर बरामद कर लिया गया लेकिन उसका सील टूटा हु आ था। इस मामले में शिक्षक रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है । उससे पूछताछ हो रही है । हंगामा उस समय हुआ जब परीक्षा खत्म हो चुकी थी। दरअसल, 11 बजे परीक्षा शुरू हुई। 12 सेटों में प्रश्नपत्र था। प्राकृतिक स्कूल के कमरा-टी-18 में 24 परीक्षार्थियों के बै ने की व्यवस्था थी। लेकिन 12 छात्र अनुपस्थित थे। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद जब मजिस्ट्रेट गैर-हाजिर परीक्षार्थियों का प्रश्नपत्र वापस लेने गए तो उसमें से एक सेट (सीरियल नंबर585327) गायब था। छात्रों ने बताया कि शिक्षक रोहित कुमार एक सेट ले गए थे। रोहित से पूछताछ हु ई तो उसने वह सेट वापस कर दिया। परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो वे हंगामा करने लगे। छात्रों का आरोप था कि रोहित ने मोटी रकम लेकर माफिया को पेपर का फोटोस्टेट दे दिया। केंद्राधीक्षक और स्कूल की प्रिसिंपल देवंती देवी के बयान पर रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है(हिंदुस्तान,पटना,31.1.11) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।