मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

सेमेस्टर सिस्टम में दिल्ली यूनिवर्सिटी पास

दिल्ली यूनिवर्सिटी में साइंस कोर्सेज के स्टूडेंट्स ने पहले सेमेस्टर एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। ग्रैजुएशन लेवल पर साइंस के 13 कोर्सेज में इस बार सेमेस्टर स्कीम लागू की गई थी, लेकिन टीचर्स के भारी विरोध के कारण इसे लेकर सवाल भी उठ रहे थे। लेकिन पहले सेमेस्टर एग्जाम में स्टूडेंट्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी भी पास हो गई है।

यूनिवर्सिटी ने एग्जाम खत्म होने के 15 दिनों के भीतर रिजल्ट दे दिया है। हालांकि आने वाले सालों में जब सभी कोर्सेज में सेमेस्टर लागू हो जाएगा, उस समय रिजल्ट जल्दी जारी करना यूनिवर्सिटी के लिए बड़ी चुनौती होगी। यूनिवर्सिटी का कहना है कि सेमेस्टर के पहले कदम की कामयाबी के बाद पूरी उम्मीद है कि सभी कोर्सेज में इसे सफलता के साथ लागू किया जाएगा। वाइस चांसलर प्रो. दिनेश सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी की यही कोशिश है कि शैक्षणिक सुधारों को इस तरह से लागू किया जाए, जिसमें स्टूडेंट्स को परेशानी न हो। रिजल्ट समय पर आने में टीचर्स ने भी सहयोग दिया है।


एग्जाम में सभी पेपर पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हर कोर्स में 60 फीसदी से अधिक ही रही है। कुछ कोर्सेज में तो यह 80 पर्सेंट का आंकड़ा भी छू रही है। केमिस्ट्री ऑनर्स के फर्स्ट सेमेस्टर रिजल्ट को देखें तो करीब 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने अपने सभी पेपर पास किए हैं। बॉयो-केमिस्ट्री कोर्स में यह 80 व एंथ्रोपॉलोजी ऑनर्स में 83 प्रतिशत तक रही है। जूलॉजी ऑनर्स में 67 प्रतिशत व फिजिक्स ऑनर्स में भी इतने ही स्टूडेंट्स ने अपने सभी पेपर पास किए हैं। बॉटनी ऑनर्स में 63 प्रतिशत स्टूडेंट्स सभी पेपर पास करके आगे बढ़े हैं। खास बात यह है कि बीएससी के जनरल कोर्सेज का रिजल्ट भी इस बार बेहतर हुआ है। बीएससी लाइफ साइंसेज में करीब 73 और फिजिकल साइंसेज में 75 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सभी पेपर पास किए हैं। 

हंसराज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वी. के. क्वात्रा का कहना है कि उनके कॉलेज में साइंस के 95 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने अपने सारे पेपर पास कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर से पहले एनुअल सिस्टम में इतना बेहतर रिजल्ट नहीं होता था। वह बताते हैं कि पिछले सालों की तुलना में इस बार रिजल्ट में काफी सुधार देखने को मिला है। यूनिवर्सिटी अभी रिजल्ट का विश्लेषण कर रही है लेकिन एग्जामिनेशन ब्रांच के सूत्र बताते हैं कि रिजल्ट में 20 से 30 फीसदी तक का सुधार देखने को मिला है। अब यूनिवर्सिटी आर्ट्स व कॉमर्स कोर्सेज को भी सेमेस्टर स्कीम में लाने की तैयारी कर रही है(भूपेंद्र,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,31.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।