मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जनवरी 2011

सीबीएसई परीक्षाःअंग्रेज़ी की तैयारी

दसवीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में सभी विषयों की बेहतर तैयारी ही आपको अच्छे स्थान पर पहुंचा सकती है। साइंस, कॉमर्स में 95 से 100 अंक तक लाने वाले छात्र कई बार अंग्रेजी में 60 से 70 तक में सिमट जाते हैं। इसका कारण अंग्रेजी को लेकर उनका अतिविश्वासी होना है। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई और अंग्रेजी विषय दोनों अलग हैं। अंग्रेजी को गंभीरता से नहीं लेने के कारण ही नंबर कम आते हैं। इसलिए अन्य विषयों के साथ अंग्रेजी को भी गंभीरता से लें। बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी की तैयारी के बारे में टिप्स दे रही हैं एक स्कूल में प्रिंसिपल वंदना कपूरः

परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
8सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) लागू होने से दसवीं के छात्रों को केवल समेटिव-2 (एसए-2) के सिलेबस को ही तैयार करना है। लिहाजा सिलेबस का दबाव कम हो गया है। 82वीं के छात्रों को पूरे सिलेबस पर नजर रखनी है। 8अन्य विषयों की तरह अंग्रेजी को गंभीरता के साथ लें। 8तार्किक ढंग से पढ़ाई करने से कम मेहनत में अंग्रेजी में सबसे अधिक नंबर आ सकते हैं। 8ग्रामर की तैयारी पर अधिक जोर देने से फायदा उन छात्रों का अधिक होगा, जिन्होंने पूरे साल कम पढ़ाई की है। 8पैसेज बनाते समय अधिक ध्यान दें। सवाल का जवाब पैसेज में ही है, इसका हमेशा ध्यान रखें। 8अंग्रेजी में बहुविकल्पीय प्रश्न काफी होते हैं, जिसमें बेहतर अंक आते हैं। 8राइटिंग खंड की तैयारी भी बेहतर ढंग करें, क्योंकि इसमें अच्छे नंबर मिलते हैं। 8अंग्रेजी के पेपर में लिखावट पर विशेष ध्यान दें। हिंदी व अंग्रेजी में बेहतर लिखावट से नंबर का ग्राफ बढ़ जाता है। 8अंग्रेजी की पढ़ाई एक से दो घंटे रोज करें। 8सैंपल पेपर से भी प्रश्नों को हल करना सीखें।


एनसीईआरटी किताब का कोई विकल्प नहीं
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों को अपनी तरफ से कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखनी चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पसंदीदा विषय पर जमकर मेहनत करने के बजाए सभी विषयों पर पूरा-पूरा ध्यान देना चाहिए। टॉपर बनना या 90 फीसदी से अधिक अंक लाना कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं। इसके लिए पूरे साल लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है। यह कहना है बीते साल 12वीं में 94.8 फीसदी अंक अर्जित कर डीएवी पब्लिक स्कूल, मौसम विहार की टॉपर रही रुचिका गुलाटी का। रुचिका ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों को टिप्स दिए। 

एनसीईआरटी किताब सबसे उत्तम
छात्रों को समझ लेना चाहिए कि बोर्ड की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने के लिए एनसीईआरटी की किताब ही एकमात्र विकल्प है। 
फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी पर बराबर ध्यान दें : फिजिक्स में डेरीवेशन और न्यूमेरिकल्स पर विशेष ध्यान दें। केमेस्ट्री में इक्वेशन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बायोलॉजी में डायग्राम बेहद जरूरी है। ध्यान रहे, बेहतर डायग्राम से पूरे अंक मिलते हैं। हाट्स के प्रश्न हल करने का तरीका जानें : बोर्ड में साइंस के छात्रों के लिए हाई आर्डर थिंकिंग स्किल (हाट्स) के तहत आने वाले प्रश्न बहुत मायने रखते हैं। छात्र इन्हें बेहद तार्किक ढंग से करें, शत-प्रतिशत नंबर आएंगे। 
दस वर्षो के सैंपल पेपर जरूर बनाएं : सीबीएसई की वेबसाइट पर सैंपल पेपर डले हुए हैं, उन्हें और दस सालों के सैंपल पेपर को जरूर हल करें। इससे बोर्ड में समय मैनेजमेंट का अभ्यास हो जाएगा, साथ ही प्रश्न भी आ जाएंगे, क्योंकि प्रश्न बहुत बार दोहराए जाते हैं(प्रस्तुति:विभूति कुमार रस्तोगी,दैनिक जागरण,दिल्ली,18.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।