मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जनवरी 2011

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के परीक्षण को जिविनि तलब

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का परीक्षण इस बार इलाहाबाद में होगा। इस परीक्षण के लिए मंडल के सभी डीआईओएस 17 जनवरी को इलाहाबाद तलब किये गये हैं।
बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 17 मार्च से शुरू हो रही हैं। अभी तक परीक्षा केंद्रों के परीक्षण का कार्य क्षेत्रीय बोर्ड आफिस के स्तर पर होता था। मेरठ के अन्तर्गत पश्चिम यूपी के 15 जिले आते हैं। इनके केंद्रों का परीक्षण क्षेत्रीय बोर्ड आफिस मेरठ में होता रहा है। इस बार यह व्यवस्था बदल दी गयी है। परिषद सचिव ने यह निर्देश दिया है कि अबकी बार बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का परीक्षण इलाहाबाद में होगा। इसके लिए मेरठ मंडल के सभी डीआईओएस एवं सहायक 17 जनवरी को इलाहाबाद बुलाये गये हैं। वहीं से अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेरठ मंडल में कुल 415 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जबकि मेरठ जनपद में कुल 120 परीक्षा केंद्र बने हैं। इस बारे में डीआईओएस कमलेश कुमार ने भी पुष्टि की है कि इस बार परीक्षण इलाहाबाद में होगा। उन्होंने बताया कि यदि आवंटन आदि में कोई कमी आदि रह गयी है तो वह दूर की जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,मेरठ,15.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।