मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

गोरखपुर विवि के कॉलेजों में सीट से अधिक नहीं मिलेगा दाखिला

सीट से अधिक प्रवेश नहीं करेंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज इस बार एक शपथ पत्र जमा कर रहे हैं। जिसमें उल्लेख है कि उनके द्वारा सीट से अधिक प्रवेश नहीं किया जाएगा। इस शपथ पत्र के देने के बाद ही कालेजों का परीक्षा फार्म जमा किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में सीट से अधिक प्रवेश को लेकर कुछ लोगों ने शासन से शिकायत की थी और कुछ मामलों की जांच भी चल रही है। परीक्षा के समय कोई परेशानी न हो इसके लिए विवि में कालेजों से शपथ पत्र लिया जा रहा है। विवि के कुलसचिव को संबोधित शपथ पत्र में प्रबंधक/ प्राचार्य सीट से अधिक प्रवेश न करने का जिक्र कर रहे हैं। इसके साथ ही बकाया परीक्षा शुल्क, अतिरिक्त प्रवेशित छात्र - छात्रा शुल्क एवं विलंब शुल्क भी जमा किया जा रहा है। अपने शपथ पत्र में कालेजों के प्रबंधकों / प्राचार्यों की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि यह शुल्क महाविद्यालय अपने श्रोत से जमा कर रहा है। इसके लिए किसी छात्र से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है। कालेजों ने भविष्य में सीट से अधिक प्रवेश न करने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सीट से अधिक प्रवेश हुआ तो शपथ कर्ता के विरुद्घ कार्यवाही के लिए विवि स्वतंत्र होगा। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक व्यासनारायण सिंह ने बताया कि शपथ पत्र के साथ ही परीक्षा फार्म लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ३१ जनवरी तक परीक्षा फार्म जमा किए जाएंगे।


ये दे रहे हैं जानकारी
शपथ पत्र में कालेज के प्रबंधक प्राचार्य अलग-अलग कक्षा के अनुसार प्रवेशित छात्रों के संख्या की जानकारी दे रहे हैं। इसमें विषयवार निर्धारित सीट का भी जिक्र किया गया है।
शासन का है आदेश
इससे पूर्व शासन ने भी विवि और संबद्ध कालेजों में सीट से अधिक प्रवेश न करने का आदेश दिया था। जानकारी के मुताबिक इसके बाद ही विवि प्रशासन ने यह कदम उठाया है(अमर उजाला,गोरखपुर,31.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।