मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जनवरी 2011

छात्रों की भ्रांतियां दूर करने के लिए अभिभावकों को प्रशिक्षण

स्कूलों में पढ़ाई के तौर तरीकों में बदलाव से छात्रों को होने वाली भ्रांतियों को दूर करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब अभिभावकों को प्रशिक्षित करेगा। इस योजना के तहत कुछ चयनित अभिभावकों को इस ढंग से प्रशिक्षित किया जाएगा कि वे न केवल इन बदलावों को खुद समझ सकें बल्कि अन्य को भी समझा सकें। बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा कि सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के संबंध में अभिभावकों की ओर से कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए अभिभावक सलाहकारों को प्रशिक्षित करने के कार्यक्रम पर जोर दिया गया है ताकि योग्य अभिभावक सलाहकारों का एक समूह तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि च्च्चों के रचनात्मक एवं समग्र विकास का मूल्यांकन किया गया है जिसे अमलीजामा पहनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जोशी ने कहा कि इस कार्य में अभिभावक सलाहकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिनके माध्यम से सीसीई से जुड़ी छोटी छोटी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकेगा। गौरतलब है किच्बच्चों पर परीक्षा के तनाव को कम करने के वास्ते दसवीं बोर्ड को वैकल्पिक बनाया गया है साथ ही सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) पेश किया गया है। सीसीई के तहत स्कूलों में प्रतिदिन यूनिट टेस्ट लेने की अभिभावकों की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।