सीबीएसई के सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) को जिस तरह पूरे देश के छात्रों ने हाथों हाथ लिया, वैसी प्रतिक्रिया इसकी इंजीनियरिंग की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को नहीं मिली। आइआइएम में दाखिले के लिए ऑनलाइन कैट परीक्षा की तर्ज पर सीबीएसई ने इस वर्ष एआइईईई को ऑनलाइन किया है। लेकिन देश भर के उम्मीदवारों को यह परीक्षा ज्यादा नहीं भाई है। इस परीक्षा के लिए महज 4,900 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन का विकल्प चुना है। सीबीएसई के विशेष परीक्षा विभाग के प्रमुख पीतम सिंह ने बताया कि एआइईईई की ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों के सामने पेपर पेंसिल व ऑनलाइन दोनों विकल्प रखे गए हैं। जहां पेपर पेंसिल विकल्प को बहुत से बच्चों ने चुना है, तो ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। उन्होंने ज्यादा रुचि नहीं दिखाने का कारण विकल्प चुनने की छूट और बारहवीं के छात्रों और ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों की मनोदशा का फर्क बताया। इस वर्ष बोर्ड ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए 20 शहरों से अधिकतम एक लाख छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अवसर मुहैया कराया था। लेकिन बोर्ड को किसी सेंटर से 100 तो किसी से 200 आवेदन मिले हैं। कुल ऑनलाइन परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों का आंकड़ा 4,900 तक ही पहुंच पाया है। उन्होंने बताया कि यह आंकडा भले ही कम हो लेकिन फिर भी बोर्ड की और से प्रयोग के तौर पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। ताकि आने वाले वर्षो के लिए तैयारी की जा सके(दैनिक जागरम,दिल्ली,28.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।