आरपीईटी, आरमेट और आरएमकेट के बाद अब नई परीक्षा आरपीपीटी की तैयारी चल रही है। राज्य में पॉलीटेक्निक शिक्षा के लिए भी प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर ने राज्य सरकार को भेजा है। सरकार की स्वीकृति मिलने पर निदेशालय यह व्यवस्था शुरू कर देगा। राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अभी तक कक्षा 12 के अंकों की वरीयता के आधार पर काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जा रहा है।
क्यों पड़ी जरूरत
यूं तो पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 12वीं के अंकों की वरीयता का सिस्टम सही चल रहा था, लेकिन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गत वर्ष से ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के बाद यह मामला उलझ गया। सीबीएसई के जो विद्यार्थी पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें किस आधार पर प्रवेश दिया जाए, यह निदेशालय के सामने प्रश्न खड़ा हो गया। गत वर्ष निदेशालय ने सीबीएसई से विशेष अनुरोध कर विद्यार्थियों के अंक जारी करवाए, लेकिन ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के बाद अब हर वर्ष निदेशालय के सामने यह समस्या आने वाली है। ऎसे में निदेशालय ने प्रवेश परीक्षा करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया, ताकि प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सके।
चर्चा यह भी
राज्य में तकनीकी शिक्षा के लिए होने वाली आरपीईटी, आरमेट और आरएमकेट भी आगामी वर्षोü में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई जा सकती है। तकनीकी शिक्षा विभाग में इस तरह की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है कि निदेशालय द्वारा पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा करवाने के साथ ही ये परीक्षाएं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय को दे दी जाएंगी।
हां, प्रस्ताव तो भेजा है
सीबीएसई की ओर से ग्रेडिंग सिस्टम लागू करने के बाद पॉलीटेक्निक कॉलेजों के प्रवेश में परेशानियां आ रही है। ग्रेडिंग वाले विद्यार्थियों की वरीयता कैसे तय करें, इस समस्या को देखते हुए प्री पॉलीटेक्निक परीक्षा का प्रस्ताव सरकार को भेजा है- एस.के.सिंह, निदेशक, राजस्थान तकनीकी शिक्षा मण्डल(राजस्थानपत्रिका डॉटकॉम,कोटा,19.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।