मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जनवरी 2011

पंजाबःईटीटी अध्यापक फ्रंट 26 के बाद गुप्त कार्रवाई को अंजाम देगा

बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फं्रट की बैठक जिला कनवीनर कुलदीप सिंह धीमान तथा विकास शर्मा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान श्री धीमान ने बताया कि 12 जनवरी को फ्रंट की मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बैठक की गई थी, जिस पर फ्रंट का सरकार से समझौता हुआ कि जिला परिषद में 6500 ईटीटी अध्यापकों की पोस्टों का विज्ञापन बिना लिखित टैसट तथा मैरिट के आधार पर 70:30 के अनुपात पर (पंजाब-जम्मू) को ध्यान में रखकर जारी किया जाएगा तथा 1500 ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें सर्वशिक्षा अभियान के अंदर बिल्कुल मैरिट के आधार पर की जाएगी। चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में शिक्षा से संबंधित सभी अधिकारी बैठे थे। फ्रंट ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि सरकार ने 26 जनवरी को पहले विज्ञापन जारी करने में कोई टालमटोल की नीति अपनाई तो फ्रंट द्वारा 26 जनवरी के बाद गुप्त एक्शन को अंजाम दिया जाएगा तथा अन्य कड़े एक्शन लिए जाएंगे, जिसकी सभी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। फ्रंट द्वारा घोषणा की गई कि सरकार ने जो काला कानून पास किया है उसके विरुद्ध होने वाली 20 जनवरी को की जाने वाली होशियारपुर में रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया जाएगा(दैनिक ट्रिब्यून,होशियारपुर,19.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।