मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जनवरी 2011

चौधरी चरण सिंह विविःछात्रों की चिंता बढ़ी

चौधरी सिंह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ग्रैजुएशन के फर्स्ट ईयर और एमएससी सेकंड ईयर के एग्जाम फॉर्म अपलोड न होने से स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से फॉर्म डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से बताया जा रहा है कि इन कोर्स में फीस की सहमति समय से नहीं बन पाई थी। इस कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो सका। उम्मीद जताई गई कि गुरुवार को फॉर्म अपलोड हो जाएंगे।
चौधरी सिंह यूनिवर्सिटी ने पहली बार मेन एग्जाम के फॉर्म वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपलोड किए हैं। वेबसाइट पर रेग्युलर कोर्स में बीए, बीएससी और बीकॉम फर्स्ट ईयर और एमएससी सेकंड ईयर के फॉर्म अपलोड नहीं होने से स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलेजों की ओर से इन कोर्स में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग दस हजार के आसपास आंकी जा रही है। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी प्रफेसर एन. के. तनेजा का कहना है कि यूनिवर्सिटी की प्लानिंग थी कि सभी रेग्युलर और प्राइवेट कोर्स के एग्जाम फॉर्म एकसाथ वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। लेकिन रेग्युलर में ग्रैजुएशन के फर्स्ट ईयर और एमएससी सेकंड ईयर के फार्म अपलोड करते समय फीस पर समय से सहमति नहीं बन पाई थी। जिस कारण अभी तक इन कोर्स के फॉर्म अपलोड नहीं किए जा सके। एमएससी सेकंड ईयर के एग्जाम फॉर्म बुधवार की देर शाम तक अपलोड कर दिए जाएंगे जबकि ग्रैजुएशन के फर्स्ट ईयर के फॉर्म गुरु वार को अपलोड किए जाएंगे(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,27.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।