ग्रैजुएशन के छात्रों को फॉर्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। सीसीएस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विषय वार जो जानकारी दी गई है, उसमें कई कोर्स में गड़बड़ी है। लिहाजा स्टूडेंट्स फॉर्म को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। सीसीएस यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएशन रेग्युलर व प्राइवेट कोर्स के फॉर्म काफी इंतजार के बाद 25 जनवरी मिलने शुरू हुए। फॉर्म भरने का तरीका पुराना ही है। स्टूडेंट्स को पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भरना होगा। फॉर्म को ऑन लाइन जमा करने के बाद ही उसका प्रिंट आउट निकलेगा। यह प्रोसेस तब खत्म होगा जब पूरा फॉर्म भर लिया जाएगा। यदि एक भी जानकारी छूटती है तो फॉर्म ऑन लाइन जमा नहीं हो पाएगा। फॉर्म जब ऑन लाइन हुए तो कई स्टूडेंट्स की शिकायत थी कि कोर्स वाइज जो बेसिक जानकारी दी गई है वह गलत है। जिस कारण फॉर्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं।
एमएमएच कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर के स्टूडेंट संदीप कुमार का कहना है कि मेन एग्जाम के सब्जेक्ट के साथ हर स्टूडेंट्स को फाउंडेशन कोर्स का भी पेपर देना होता है। यह पेपर यूनिवर्सिटी की ओर से अनिवार्य है। वेबसाइट पर जब बीकॉम सेकंड ईयर का फॉर्म भरा जा रहा है तो उसमें जो फाउंडेशन कोर्स दिखा रहा है वह बीकॉम थर्ड ईयर का है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि बीकॉम सेकंड इयर में जनरल अवेयरनेस का पेपर है। वहीं थर्ड ईयर में लैंग्वेज एंड राइटिंग स्किल का पेपर है। इसमें स्टूडेंट्स को हिंदी, संस्कृत और इंग्लिश लैंग्वेज में से एक को चुनना पड़ता है। जब बीकॉम सेकंड ईयर का फॉर्म खोला जाता है तब परेशानी खड़ी होती है। कॉलेज प्रशासन भी अपने स्तर से इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकता।
फीस जमा कराने की लास्ट डेट 8 फरवरी
एग्जाम फॉर्म की फीस स्टूडंेट्स 8 फरवरी तक बैंक में जमा कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि फीस जमा करने की लास्ट डेट किसी भी सूरत में आगे नहीं बढ़ेगी। फॉर्म को कॉलेजों में जमा कराने से पहले उसकी फीस बैंक में जमा करानी है। लिहाजा स्टूडेंट्स पहले यह निर्धारित कर लें कि उन्हें किस बैंक में फीस जमा करानी है। यूनिवर्सिटी ने फीस जमा कराने के लिए दो बैंक एसबीआई और इलाहाबाद बैंक को अधिकृत किया है। यूनिवर्सिटी ने बैंक में फीस जमा करने की लास्ट डेट 8 फरवरी निर्धारित की है। कहा जा रहा है कि इस डेट के बाद किसी भी सूरत में फीस जमा नहीं की जाएगी। उधर, ग्रैजुएशन कोर्स में काफी स्टूडंेट्स रजिस्टर्ड होते है। वहीं इसमें प्राइवेट कैटिगरी के भी स्टूडेंट्स होते है। इसलिए बैंकों में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। वैसे स्टूडेंट्स सहूलियत के लिए एसबीआई और इलाहाबाद बैंक की किसी भी सीबीएस शाखा में फीस जमा कर सकते हैं(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,27.1.11)।
एग्जाम फॉर्म की फीस स्टूडंेट्स 8 फरवरी तक बैंक में जमा कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि फीस जमा करने की लास्ट डेट किसी भी सूरत में आगे नहीं बढ़ेगी। फॉर्म को कॉलेजों में जमा कराने से पहले उसकी फीस बैंक में जमा करानी है। लिहाजा स्टूडेंट्स पहले यह निर्धारित कर लें कि उन्हें किस बैंक में फीस जमा करानी है। यूनिवर्सिटी ने फीस जमा कराने के लिए दो बैंक एसबीआई और इलाहाबाद बैंक को अधिकृत किया है। यूनिवर्सिटी ने बैंक में फीस जमा करने की लास्ट डेट 8 फरवरी निर्धारित की है। कहा जा रहा है कि इस डेट के बाद किसी भी सूरत में फीस जमा नहीं की जाएगी। उधर, ग्रैजुएशन कोर्स में काफी स्टूडंेट्स रजिस्टर्ड होते है। वहीं इसमें प्राइवेट कैटिगरी के भी स्टूडेंट्स होते है। इसलिए बैंकों में ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। वैसे स्टूडेंट्स सहूलियत के लिए एसबीआई और इलाहाबाद बैंक की किसी भी सीबीएस शाखा में फीस जमा कर सकते हैं(नवभारत टाइम्स,गाजियाबाद,27.1.11)।
M.A./M.Sc. maths के प्राईवेट फ़ार्म भी नहीं आये कुछ बता सकते है आप ?
जवाब देंहटाएंdarshan.baweja@gmail.com