सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित शोधकार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में भारत सरकार के कला व संस्कृति मंत्रालय की ओर से 2010-2011 के लिए फेलोशिप की व्यवस्था की गई है, जो परफॉर्मिंग आर्ट्स, लिटररी आर्ट्स, प्लास्टिक आर्ट्स या संबंधित नए क्षेत्रों में रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए दी जाएगी।
फेलोशिप का स्वरूप
इस योजना के अंतर्गत छात्रों के लिए दो तरह की फेलोशिप की व्यवस्था है- पहली है सीनियर फेलोशिप और दूसरा है जूनियर फेलोशिप। अभ्यर्थियों को सीनियर फेलोशिप के तहत 20,000 रुपये और जूनियर फेलोशिप के तहत 10,000 रुपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। दोनों ही श्रेणियों में फेलोशिप की की संख्या 200 है। फेलोशिप की अवधि 2 साल की है, जिसे 3 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
योग्यता और आयु सीमा
अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त अथवा नौकरीपेशा होना चाहिए। सीनियर फेलोशिप के लिए आयु सीमा 40 से ऊपर होनी चाहिए, जबकि जूनियर फेलोशिप के लिए आयु सीमा 25-40 के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अप्रैल, 2010 से की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन-पत्र को यहां दिए गए पते पर सेक्शन ऑफिसर (एस ऐंड ए) के नाम भेजें। आवेदन-पत्र वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से ‘एप्लीकेशन फॉर सीनियर फेलोशिप’ या ‘एप्लीकेशन फॉर जूनियर फेलोशिप’ लिखा होना चाहिए। यदि आप चाहें तो संबंधित आवेदन-पत्र
को वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं(अमर उजाला,28.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।