राज्य में शिक्षा के नाम पर शिक्षण संस्थान किस तरह मनमानी कर रहे हैं, इसका खुलासा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के दौरे में खुद ब खुद हो गया । जिन स्कूलों में लैब तक की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने भी प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आवेदन कर रखा है। बोर्ड अध्यक्ष ने ऎसे दो स्कूलों से प्रायोगिक परीक्षा केंद्र हटाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि जो स्कूल लैब सहित अन्य सुविधाएं जुटाने में लापरवाही बरतेंगे, उनकी मान्यता तक निरस्त कर दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष सुभाष गर्ग आज सुबह बस्सी क्षेत्र के दौरे पर गए। उन्होंने विद्यासागर सीनियर सेकंडरी स्कूल में होम साइंस प्रैक्टिकल परीक्षा तैयारी की जांच की, तो पाया कि वहां इस विषय की लैब ही नहीं है। इस पर उन्होंने इस स्कूल से प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र निरस्त कर गवर्मेन्ट गल्र्स स्कूल में पै्रक्टिकल कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह संस्कार पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे आजाद स्कूल पहुंचे। यहां साइंस की लैब में पर्याप्त सामान नहीं होने पर इस सेंटर को भी रद्द कर दिया और सरकारी स्कूल में प्रैक्टिकलकराने के निर्देश दिए।
इसी तरह गोविंद पब्लिक स्कूल में कम्प्यूटर लैब में योग्यताधारी शिक्षक नहीं होने पर जल्द ही दूसरे शिक्षक को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्कूल प्राधानाचार्य को सुविधा नहीं जुटाने पर मान्यता खत्म करने की चेतावनी भी दी। गर्ग आज दौसा, बांदीकुई और राजगढ़ में भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष सुभाष गर्ग से 'न्यूज टुडे' ने विशेष्ा बातचीत में कहा कि पिछले काफी समय से प्रायोगिक परीक्षाओं में धांधली और बिना परीक्षा के नंबर देने की शिकायतें बोर्ड को मिलती रही हैं। इसी वजह से मैंने खुद परीक्षा केंद्रों की जांच शुरू किया है। परीक्षा प्रणाली को सख्त करने के लिए इस बार स्कूलों में आब्जर्वर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा अघिकारियों को भी सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
साइंस की जगह दूसरे विषय के शिक्षक : प्रैक्टिकल में साइंस के बजाय दूसरे विषय के अध्यापक लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऎसी व्यवस्था कहीं हुई है तो सख्त कार्रवई की जाएगी। संबंघित लोगों को बोर्ड परीक्षा कार्य से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। सिर्फ होम साइंस के प्रैक्टिकल में होम साइंस के टीचर को लगाया गया है। फिजिक्स, केमेस्ट्री व अन्य विष्ायों में साइंस के ही टीचर को लगाया गया है(राजस्थान पत्रिका डॉटकॉम,जयपुर-बस्सी,29.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।