एनआरबीसी (ईजीएस) शिक्षक संघ ने चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समायोजित करने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में बंद किए केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों को भी राहत देने का आग्रह किया। शिमला में आयोजित संघ की कार्यकारिणी की बैठक में यह मांगें उठाई गईं। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संघ के पूर्व प्रधान जयलाल चौहान ने की। संघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजना राणा ने कहा कि सरकार ने चार साल का कार्यकाल पूरा करने पर ईजीएस केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण विद्या उपासक बनाने काआश्वासन दिया था। गत वर्ष चार साल का पूरा करने वाले शिक्षकों को विभाग में समायोजित कर लिया था लिहाजा इसी तर्ज पर वर्तमान साल में चार साल पूरा करने वाले अध्यापकों को भी ग्रामीण विद्या उपासक बनाया जाए। इनके अलावा ईजीएस केंद्रों को बंद करने से बेरोजगार हुए शिक्षकों को राहत प्रदान करने की मांग की है। इन शिक्षकों को चार साल की शर्त में छूट देने की मांग की है(अमर उजाला,शिमला,30.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।