नोएडा का यूपी का शो विंडो कहा जाता है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि हर तरीके से हाइटेक हो चुके नोएडा शहर में एक भी गर्ल्स डिग्री कॉलेज नहीं है। सेक्टर-39 स्थित गवर्नमेंट डिग्री में शनिवार को आयोजित अल्युमनाई असोसिएशन की बैठक में पुराने स्टूडेंट्स ने यह मुद्दा उठाया और प्रदेश सरकार से नोएडा में गर्ल्स डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की।
असोसिएशन के प्रेजिडेंट महेंद्र अवाना ने कहा कि नोएडा शहर अभूतपूर्व विकास के चलते यूपी का शो विंडो कहा जाता है। देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियों के साथ-साथ दर्जनों प्राइवेट इंस्टिट्यूट भी यहां पर हैं। इसके बावजूद यहां पर गर्ल्स डिग्री कॉलेज का न होना प्रत्येक शहर वासी को अखरता है। इसकी कमी के चलते कई पैरंट्स अपनी बेटियों को चाहकर भी हायर एजुकेशन दिलवाने से डरते हैं। जो पैरंट्स इसकी हिम्मत कर पाते हैं, उन्हें अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए दिल्ली और गाजियाबाद में भेजना पड़ता है। यदि नोएडा में भी एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज बन जाए तो इससे इलाके की लड़कियों को बहुत फायदा होगा(नवभारत टाइम्स,नोएडा,30.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।