राजधानी के स्कूलों में दाखिले की रेस अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। ऐसे में अभिभावकों के लिए केवल आज ही एक मौका है जब इस वर्ष वे दाखिले की रेस में आगे बढ़ सकते हैं। आज का दिन अभिभावकों के लिए परेशानी का दिन रहेगा। हालांकि, गरीब कोटे के तहत आने वालों को यह अवसर २० जनवरी तक प्राप्त होगा।
स्कूलों में कम सीट के लिए काफी बड़ी संख्या में फार्म की बिक्री हो चुकी है। आज यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। स्कूलों में बिके फार्म पर नजर डालें तो पता चलता है अभी तक एक-एक सीट पर ४० से ५० बच्चे आ चुके हैं। स्कूलों में सौ सीटों के लिए ३००० से ४००० तक अभी तक फार्म बिक चुके हैं। स्कूलों का मानना है कि आज स्कूलों में अभिभावकों की भीड़ होने की संभावना है। बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एलवी सहगल ने बताया कि अब तक ३७ सौ के करीब फार्म बिक चुके हैं। उनके यहां जनरल कोटे की २०२ सीटें हैं। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल के प्राचार्य एसएल जैन ने बताया कि अब तक करीब एक हजार फार्मों की बिक्री हुई है। हमारे यहां १३० सीटें हैं। डीएवी मौसम विहार की प्राचार्या वंदना कपूर ने बताया कि उनके यहां कुल ११० सीटों के लिए करीब ७०० फॉर्म बिके हैं। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की प्राचार्या उषा राम ने बताया कि हमारे यहां १७५ सीटों के लिए करीब दो हजार से ज्यादा फार्मों की बिक्री हुई है(अमर उजाला,दिल्ली,15.1.11)।
aaj kal to school admissions bhi kitne mushkil ho gaye hai..
जवाब देंहटाएंPlease visit my blog.
Lyrics Mantra
Banned Area News