दो वेतन वृद्धि की मांग की राज्य शासन से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षक अब तिवारी कमेटी लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की राज्य स्तरीय बैठक में रविवार को इस बारे में निर्णय लिया गया। संघ के अनिल शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से तिवारी कमेटी की रिपोर्ट मंजूरी का इंतजार कर ही है। शासन चुप्पी साधे बैठा है। शिक्षक आंदोलन के जरिये शासन का ध्यान उस रिपोर्ट की ओर आकृष्ट कराएंगे।
इसके लिए कर्मचारियों व शिक्षकों को 1 जुलाई 2010 से 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता, छठवें वेतनमान के आधार पर समस्त भर्ती को पुनरीक्षित करने व शिक्षा कर्मियों के पद नाम परिवर्तित करने की मांग भी आंदोलन में शामिल रहेगी। राज्य स्तर पर राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा(दैनिक भास्कर,रायपुर,10.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।