केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अजमेर क्षेत्रीय कार्यालय ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र और परीक्षा सामग्री भेजना शुरू कर दिया है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं एक मार्च से प्रारंभ होंगी। इनका टाइम टेबल पूर्व में जारी हो चुका है। परीक्षा के लिए राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दादर-नागर हवेली में 390 केंद्र बनाए गए हैं।
इन क्षेत्रों से 12 वीं में 78 हजार 917 हजार और 10 वीं में 28 हजार 597 विद्यार्थी बोर्ड के जरिए परीक्षा देंगे। इसी तरह दसवीं में 74 हजार 806 हजार विद्यार्थी स्कूलों के जरिए दसवीं की परीक्षा में बैठेंगे। स्कूलों को विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र और केन्द्रों को परीक्षा सामग्री भेजने की शुरूआत हो गई है। बोर्ड की मंशा है, फरवरी के दूसरे पखवाड़े में विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र मिल जाएं(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,2.2.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।