राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उर्दू की रद्द की गई परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। आयोग का कहना है कि 19 दिसम्बर 2010 को ली गई परीक्षा के तहत केवल उर्दू्र विषय की परीक्षा निरस्त की गई है। सामान्य ज्ञान की परीक्षा निरस्त नहीं हुई है।
सचिव के.के. पाठक ने बताया कि इस परीक्षा में केवल वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो 19 दिसम्बर को पहले सत्र में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल हुए थे। उर्दू परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,2.2.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।