मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 फ़रवरी 2011

एक ही दिन होगी एआईईईई व एएफएमसी परीक्षा

सीबीएसई की इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली एआईईईई की परीक्षा व सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय की एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा अब छात्र एक साथ एक ही दिन दे पाएंगे। दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में आई समानता के चलते पैदा हुई परेशानी का हल अब दोनों ही संस्थानों ने आम सहमति के साथ खोज लिया है।

एक मई को होने जा रही इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई व ऑम्र्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज ने संयुक्त रूप से छात्रों को राहत देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत साफ किया है कि छात्र सुबह की पाली में एआईईईई की परीक्षा व शाम की पाली में एमबीबीएस की परीक्षा दे पाएंगे।

एआईईईई के स्पेशल एग्जामिनेशन निदेशक पीतम सिंह के मुताबिक देश भर में दोनों ही परीक्षा की तिथि 1 मई आयोजित हो रही है। तमाम ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। एक ही तिथि होने के कारण छात्रों की परेशानी थी कि वह किस परीक्षा को प्रमुखता दें और किसी छोड़े।

अब दोनों संस्थाओं ने निर्णय लिया है कि एक मई को ही एआईईईई की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक व एएफएमसी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी।


यदि एआईईईई व एएफएमसी के परीक्षा केन्द्र अलग-अलग शहरो में हैं तो ऐसी स्थिति में बोर्ड उन छात्रों के लिए सेंटर में बदलाव करेगा जो दूसरे शहर में एआईईईई की परीक्षा दे रहे हैं। 

ऐसे छात्रों को राहत के लिए एएफएमसी का एडमिट कॉर्ड पेश करना होगा और उसी के आधार पर उस केन्द्र के नजदीक स्थिति एआईईईई के परीक्षा केन्द्र का आवंटन छात्र को किया जाएगा, ताकि वह दोनों ही परीक्षा बिना किसी परेशानी के दे सके। हालांकि बोर्ड ने साफ कर दिया कि सेंटर में बदलाव और राहत का अंतिम निर्णय सीबीएसई के पास सुरक्षित है और इसके लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं रहेगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,1.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।