मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

ग्रेटर नोएडाःबेखौफ हैं शिक्षक,स्टाफ भी स्कूलों से गायब

शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी माध्यमिक स्कूलों और इंटर कॉलेजों के टीचर्स का बिना छुट्टी लिए गायब रहना जारी है। मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल (डीआईओएस) ने ऐसे आधा दर्जन से अधिक टीचर्स और स्टाफ की सैलरी काटने के निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा विभाग से आए अधिकारी ने भी मंगलवार को करीब आधे दर्जन स्कूलों का इंस्पेक्शन किया।

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर डीआईओएस हर हफ्ते स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन टीचर्स पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। मंगलवार को डीआईओएस ज्योति प्रसाद ने जेवर तहसील में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जनता इंटर कॉलेज, जेवर से सहायक अध्यापक कालू राम और विमल कुमार शर्मा गैरहाजिर पाए गए। वहां के लिपिक सुरेंद्र सिंह भी नहीं थे। अमर टेक्निकल इंटर कॉलेज, जेवर में सहायक अध्यापक धर्मपाल सिंह तालान, हरि प्रसाद शर्मा और श्याम सिंह राणा क्लास में पढ़ाने की बजाय धूप में बैठकर गप्प लड़ारहे थे। सहायक टीचर रुकसान बेगम और दो फोर्थ ग्रेड कर्मचारी भी स्कूल से गायब थे। आदर्श इंटर कॉलेज रन्हेरा में 40 मिनट पहले छुट्टी कर दी गई थी। स्कूल से एक कर्मचारी निर्मल कुमार विश्नोई गायब थे। अधिकारी ने सबकी एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं। 
उधर, यूपी बोर्ड के फाइनैंस कंट्रोलर एस. के. राय ने भी मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर, बीडीआरडी इंटर कॉलेज, दनकौर, किसान इंटर कॉलेज, पारसौल, सुनहरी लाल बाल मुकुंद इंटर कॉलेज, धनौरी कलां, राजेंद्र इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण किया(नवभारत टाइम्स,ग्रेटर नोएडा,2.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।