मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

मध्यप्रदेशःव्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण परिषद गठित

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद का गठन केंद्र सरकार की योजना स्किल डेवलपमेंट मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया है। परिषद का कार्यालय गैस राहत आईटीआई भवन गोविंदपुरा भोपाल में स्थापित किया गया है।
परिषद के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से स्वरोजगार के लिए युवाओं को तैयार करना तथा औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न नौकरियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों की योजना बनाना, क्षमता आधारित पाठ्यक्रम विकसित करना और विद्यालयमें न आने वाले असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक, सेवा क्षेत्र तथा विभिन्न उद्योगों में लगे अनुदान कर्मकारों को प्रशिक्षण देना और प्रमाणित करना रहेगा। इसके अलावा यह परिषद राज्य में उपलब्ध प्रशिक्षण संसाधनों को निजी भागीदारी के माध्यम से विकसित करने का भी कार्य करेगी(दैनिक जागरण,भोपाल,2.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।