मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

मध्यप्रदेशःशैक्षिक समन्वयकों से अन्य कार्य न लिए जाने के निर्देश

राज्य शासन ने आगामी माह से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शैक्षिक समन्वयकों से अन्य कोई दूसरा कार्य न लिए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। शैक्षिक समन्वयकों को फरवरी के अंत तक शैक्षिक अभ्युत्थान के अतिरिक्त अन्य किसी भी कार्य का उत्तरदायित्व नहीं सौंपने को कहा गया है। उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अधिकाश जिलों के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अकादमिक गतिविधियों की मानीटरिंग एवं समीक्षा के लिये शैक्षिक समन्वयकों की पदस्थापना की गई है। बोर्ड परीक्षाओं विशेषकर दसवीं बोर्ड में बेहतर परिणामों के लिये शैक्षिक अभ्युत्थान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत शैक्षिक समन्वयकों को आगामी दो माह में अधिकाश कार्य सौंपे गए हैं। इन कायरें के श्रेष्ठ सम्पादन के लिए शैक्षिक समन्वयकों को एकाग्रचित होकर कार्य करना होगा। यदि उन्हें अन्य कार्य सौंपे जाते हैं तो पूर्व में सौंपे गए अकादमिक क्रियाकलापों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा(दैनिक जागरण,भोपाल,2.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।