मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 मई 2011

रोजगार दिलाने में कारगर हैं डीयू के वोकेशनल कोर्स

पढ़ाई के तुरंत बाद रोजगार की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए वोकेशनल स्टडीज कोर्स में दाखिले का विकल्प दिल्ली विवि प्रशासन प्रदान करता है। डीयू में वोकेशनल स्टडीज की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए कई विकल्प हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से बीए प्रोग्राम इन वोकेशनल स्टडीज में दाखिले के लिए 12 वीं में कम से कम चालीस फीसदी अंक होने चाहिए। साथ ही दो वोकेशनल और दो एकेडमिक विषय बारहवीं में होने चाहिए। कॉलेज दाखिले के समय उन्हीं वोकेशनल विषय को मान्यता देता है जो उसके यहां पढ़ाए जाते हैं। जिन छात्रों ने बारहवीं में दो कॉमर्स विषय के साथ एक वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई की है उन्हें ही कॉमर्स में दाखिला मिलेगा। बीएसी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस में दाखिले के लिए छात्र के गणित विषय में साठ फीसदी अंक हो। इसके अलावा चार विषय में कुल 45 फीसदी अंक होने चाहिए जिसमें से एक गणित, एक लैंग्वेज और दो अन्य विषय हों। जिन छात्रों ने बारहवीं में वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई की है उन्हें बीए वोकेशनल प्रोग्राम में दाखिले के समय पांच फीसदी अंक में छूट दी जाएगी। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में दाखिले के समय एक्स्ट्रा कुरीकलर में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पांच फीसदी अंक की रियायत दी जाती है। साथ ही नेपाल और भूटान के राजपरिवार के सदस्यों को भी दाखिले के दौरान पांच फीसदी अंकों की छूट दी जाती है। नेत्रहीन छात्रों को दाखिले के दौरान दस फीसदी अंको की छूट दी जाती है। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में एक बार किसी कोर्स में दाखिला हो जाने के बाद छात्र अपने कोर्स में बदलाव नहीं कर सकते। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बीए ऑनर्स इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स, बीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बीए मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग ऑफ इंश्योरेंस, बीए मार्केटिंग मैनेजमेंट एंड रिटेल बिजनेस, बीए मैटेरियल मैनेजमेंट, बीए ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, बीए स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज पढ़ाए जाते हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,31.5.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।