मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 मई 2011

अब सीआईएसएफ जवानों को भी मिलेगी उच्च शिक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान व अधिकारी अब अपनी नौकरी के साथ उच्च शिक्षा भी हासिल कर सकेंगे।

सोमवार को सीआईएसएफ के महानिदेशक एनआर दास एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति वीएन राजशेखरन पिल्लई के बीच इस आशय का एक करार किया गया। इसके तहत, सीआईएसएफ के जवानों एवं अधिकारियों को सिक्योरिटी आपरेशन में स्नातकोत्तर व स्नातक कोर्स उपलब्ध होगा।

वहीं, मेट्रिकुलेशन तक की शिक्षा प्राप्त सीआईएसएफ के जवानों के लिए ब्रिज प्रोगाम कोर्स भी उपलब्ध होगा। सीआईएसएफ महानिदेशक दास के अनुसार सीआईएसएफ में ऐसे जवानों की बडी़ संख्या है, जिन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों एवं आर्थिक तंगी के चलते कम उम्र में ही सीआईएसएफ की नौकरी ज्वाइन कर ली थी और नौकरी में रहते हुए इन जवानों को कभी उच्च शिक्षा का अवसर नहीं मिला।


इग्नू एवं सीआईएसएफ के इस साझे प्रयास के बाद अब इन जवानों को भी उच्च शिक्षा दिलाने का रास्ता साफ हो चुका है। वहीं, इग्नू के कुलपति वीएन राजशेखरन पिल्लई ने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों एवं अधिकारियों के लिए तैयार किए गए कोर्स में तहत उन्हें औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन, आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की भूमिका, आतंकवाद व नक्सलवाद से खतरा, सेफ्टी एण्ड सिक्योरिटी ऑडिट, आपदा प्रबंधन आदि विषयों में पारंगत किया जाएगा। 
इन कोर्स की मदद से सीआईएसएफ के जवानों को उच्च शिक्षा तो प्राप्त होगी ही, साथ ही उनकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक डा. कश्मीर सिंह, आईजी एचवी चतुर्वेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे(दैनिक भास्कर,दिल्ली,31.5.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।