मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2011

राजस्थानः10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल फेल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट 73.70% रहा। इस बार मेरिट व परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी। 73.78% छात्र और 73.59% छात्राएं उत्तीर्ण हुए।

मेरिट के प्रथम पंद्रह स्थानों पर 124 छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है। सरकारी स्कूलों के केवल 4 परीक्षार्थी मेरिट में कब्जा जमा पाए। नदबई (भरतपुर) के अतुल कुमार गुप्ता टॉपर रहे हैं। द्वितीय स्थान पर कोटा के अकिब जावेद और तीसरे स्थान पर तीन परीक्षार्थियों ने कब्जा किया है। इनमें नदबई (भरतपुर) की छात्रा कीर्ति चौधरी, झुंझुनूं के अमित गिल और दिनेश कुमार हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के मुताबिक इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 68 हजार परीक्षार्थी अधिक थे। पिछले साल 9,10,780 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।


मेरिट में 87 छात्र, 37 छात्राएं: मेरिट में 87 छात्र और 37 छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 15वें स्थान पर सर्वाधिक 27 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। 13 वें स्थान पर 21, चौदहवें स्थान पर 16, आठवें स्थान पर 10, पांचवें स्थान पर 7, ग्यारहवें व बारहवें स्थान पर 6-6, छठे स्थान पर 5, चौथे व तीसरे स्थान पर 3-3, सातवें पर 2 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है।

जयपुर के 15 विद्यार्थी वरीयता सूची में: मेरिट में भरतपुर व जयपुर जिले के 15-15, सीकर के 12, झुंझुनूं के 11, उदयपुर व चूरू के 7-7, सवाई माधोपुर के 6, अलवर, गंगानगर व दौसा के 5-5, बीकानेर व टोंक, पाली व बाड़मेर के 4-4, कोटा, राजसमंद, करौली के 3-3, भीलवाड़ा के 2, हनुमानगढ़, धौलपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, सिरोही व जोधपुर के 1-1 परीक्षार्थी रहे हैं। प्रदेश के 33 जिलों में से 27 जिलों के परीक्षार्थी मेरिट में आए हैं। जयपुर से मेरिट में आए १५ परीक्षार्थियों में 9 छात्र हैं(दैनिक भास्कर,जयपुर-अजमेर,20.6.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।