मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

डीयूःरामजस को 110 ने तो मिरांडा को 50 ने किया गुडबाय

डीयू के कॉलेजों में एक तरफ जहां हजारों विद्यार्थी अपने लिए एक सीट पाने की जुगत में लगे हैं, वहीं कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्हें एक कॉलेज में दाखिला मिल चुका है और अब वे दूसरे कॉलेज में जाने के लिए पहले वाले कॉलेज को अलविदा कह रहे हैं। दरअसल, मनचाहे कॉलेज में जाने के चक्कर में अच्छे प्रतिशत वाले विद्यार्थियों ने सेकेंड कटऑफ के बाद कॉलेज बदलना शुरू कर दिया है। नार्थ कैंपस के रामजस कॉलेज को बुधवार को 110 विद्यार्थियों ने अलविदा कह दिया। मिरांडा हाउस में भी 50 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द करवा दिया। अच्छे कॉलेज के लिए विद्यार्थी बीकॉम ऑनर्स, अर्थशास्त्र ऑनर्स जैसे पापुलर कोर्सेज को भी छोड़ रहे हैं। रामजस कॉलेज की बात करें तो यहां मंगलवार तक कुल 1500 सीटों के लिए 1740 दाखिले हो चुके थे। लेकिन बुधवार को अचानक110 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द करवा दिया। इनमें अर्थशास्त्र ऑनर्स के19 और बीकॉम ऑनर्स के 9 विद्यार्थी शामिल रहे। बीएससी स्टैटिक्स ऑनर्स, इतिहास ऑनर्स, केमिस्ट्री ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स, बॉटनी ऑनर्स, जूलॉजी ऑनर्स और लाइफ साइंसेज ऑनर्स में भी दाखिले रद्द हुए हैं। इसी प्रकार, हिन्दू कॉलेज में कुल 744 सीटों पर दूसरी कट ऑफ के पहले दिन तक 918 दाखिले हो चुके थे। लेकिन बुधवार को कॉलेज में दाखिला ले चुके 9 विद्यार्थियों ने गुडबाय करते हुए अपना दाखिला रद्द करवा दिया। कॉलेज में ओबीसी की 202 सीटों के लिए 175 विद्यार्थियों के दाखिले हो चुके हैं। मिरांडा हाउस की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा जौली ने बताया कि कालेज की 986 सीटों पर बुधवार तक कुल 1196 दाखिले हो गये हैं। कॉलेज में दूसरी कटऑफ आने के बाद से 50 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द करवा दिया है। कॉलेज में अर्थशास्त्र ऑनर्स में 6 विद्यार्थियों ने कॉलेज को अलविदा कहा है। डॉ. जौली ने बताया कि बाकी अलगअ लग कोर्सेज में 2-3 की संख्या ने दाखिले रद्द करवा दिये। एसआरसीसी कॉलेज की स्थिति इस मामले में फिलहाल ठीक रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीसी जैन ने बताया कि बुधवार को एक भी सीट पर दाखिला रद्द नहीं हुआ है। कॉलेज की कुल 624 सीटों पर 750 दाखिले हो गये हैं। कॉलेज में अब केवल ओबीसी वर्ग की दाखिला प्रक्रिया चल रही है। बुधवार तक कॉलेज में ओबीसी की कुल 135 सीटों के लिए 85 दाखिले हो चुके हैं। इसी प्रकार, दयाल सिंह कॉलेज प्रात: में 50 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द करवा दिया। अब तक कॉलेज की कुल 1406 सीटों पर 1100 दाखिले हो चुके हैं। हंसराज कॉलेज की 4 छात्राओं ने दाखिला रद्द करवाकर लेडी श्रीराम कॉलेज की ओर रुख किया। कॉलेज की कुल 1140 सीटों में से 765 पर दाखिले हो गये हैं। आईपी कॉलेज में बुधवार को 14 विद्यार्थियों ने अपना दाखिला रद्द करवा दिया। जबकि कॉलेज की कुल 1030 सीटों मे से 875 पर दाखिले हो चुके हैं। सेकेंड कटऑफ के बाद काफी स्टूडेंट्स करा रहे हैं दाखिले कैंसल दाखिले संबंधी शिकायत करें ग्रीवांस कमेटी को दाखिले में सभी तरह के विद्यार्थी चाहे वे सामान्य या आरक्षित वर्ग के हों, उनकी दाखिला संबंधी शिकायत को न सिर्फ कॉलेज स्तर पर बल्कि डीयू स्तर पर भी देखा जाएगा। डीयू इसके लिए सभी कॉलेजों को ग्रीवांस कमेटी बनाने की हिदायत दे चुकी है। डीयू स्तर पर ग्रीवांस कमेटीनॉर्थ व साउथ कैम्पस में काम करेंगी। इसके अलावा हर कॉलेज की ग्रीवांस कमेटी होगी, जहां विद्यार्थी अपनी दाखिला संबंधी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को कॉलेज की कमेटी में शिकायत करनी होगी। यदि उन्हें यहां न्याय नहीं मिलता है तो ही वे डीयू स्तर की कमेटी में शिकायत कर सकते हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।