मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

गढ़वाल विविःबीएड प्रवेश परीक्षा फार्मों की बिक्री 30 जून से

गढ़वाल केन्द्रीय विविद्यालय ने सत्र 2010- 11 के लिए बीएड प्रवेश प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। प्रवेश परीक्षा फार्मों की बिक्री 30 जून से शुरू हो जाएगी। विविद्यालय द्वारा एक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से निजी कालेजों को तगड़ा झटका लगा है। दो सत्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कालेजों ने विविद्यालय में दस्तक देने का भी निर्णय लिया है। महीनों की लम्बी इंतजारी के बाद गढ़वाल विविद्यालय बीएड प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विविद्यालय ने तमाम मांगों को दरकिनार कर सिर्फ 2010-11 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। विवि द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार विवि मुख्यालय समेत देहरादून स्थित उप कार्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों गोपेर, गैरसैंण, तलवाड़ी, कर्णप्रयाग, अगस्त्यमुनि, कोद्वार, वेदीखाल, जयहरीखाल, सेंदुल, उत्तरकाशी, बड़कोट, ऋषिकेश, विकासनगर, एसएमजैन (पीजी) हरिद्वार, पीआरसी रोहाल्की (हरिद्वार), केएलडीवी रुड़की, बीएसएम पीजी कालेज रुड़की, विवि के टिहरी व पौड़ी परिसर के साथ राज्य के विभिन्न डाकघरों में प्रवेश परीक्षा फार्मो की बिक्री 30 जून से शुरू हो जाएगी। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है,जबकि प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को प्रस्तावित है। विविद्यालय के तीनों परिसर में एडमिशन सिर्फ अंकों की मेरिट के आधार पर मिलेगा, जबकि सम्बद्ध महाविद्यालयों में आरक्षण समेत अन्य नियम राज्य सरकार के लागू होंगे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,29.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।