मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

लखनऊ विवि : बीए, बीकाम, एलएलबी आनर्स की कट-आफ मेरिट

लखनऊ विविद्यालय ने मंगलवार को स्नातक के बीए व बीकाम व एलएलबी आनर्स के साथ बीबीए व बीटीए की कटआफ मेरिट जारी कर दी है। इनमें चयनित छात्रों की काउंसलिंग पहली जुलाई को लविवि के सीतापुर रोड स्थित द्वितीय परिसर में होगी। चयनित छात्रों के प्रवेश लेने के बाद रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के चयनित छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। विविद्यालय के मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो. पद्मकांत ने बताया कि बीए आनर्स में यूपी बोर्ड के सामान्य श्रेणी में यूपी बोर्ड के 76.4 फीसद, आईएससी में 80 फीसद और सीबीएससी में 79.6 फीसद अंक वालों को चयनित सूची में शामिल किया है। ओबीसी में यूपी बोर्ड के 60 प्रतिशत, आईएससी के 63.16 व सीबीएसई के 63.4 फीसद अंक पाने वाले चयनित हुए हैं। अनुसूचित जाति वर्ग में यूपी बोर्ड से 58.2, आईएससी के 64.66 व सीबीएसई में 60.8 फीसद अंक लाने वाले छात्र चयनित सूची में शामिल किये गये हैं। बीए आनर्स की सौ सीटों को भरने केलिए सामान्य वर्ग में दो प्रतीक्षा सूची जारी की गयी हैं जबकि आरक्षित वर्ग के लिए एक-एक प्रतीक्षा सूची होगी। इसी प्रकार बीकाम आनर्स के लिए सामान्य श्रेणी में यूपी बोर्ड के 87 फीसद, आईएससी के 89.33 फीसद, सीबीएसई के 89.8 फीसद अंक लाने वाले छात्र चयनित सूची में शामिल हैं(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,29.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।