मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जून 2011

डीयूःअभी भी नॉर्थ कैंपस का पलड़ा भारी

डीयू में एडमिशन की रेस स्पीड पकड़ चुकी है। एडमिशन लेते वक्त स्टूडेंट्स के मन में सबसे बड़ा कन्फ्यूजन कॉलेज चुनने को लेकर होता है। नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में तो हर कोई एडमिशन लेना चाहता है लेकिन पिछले कुछ सालों में साउथ कैंपस के कॉलेजों का क्रेज भी काफी बढ़ा है। साउथ कैंपस और नॉर्थ कैंपस के बारे में स्टूडेंट्स क्या सोचते हैं पता लगाया श्वेता बंदूनी ने :

मस्ती का अड्डा है नॉर्थ

नॉर्थ कैंपस के कॉलेज अपने नाम से ही जाने जाते हैं। नॉर्थ कैंपस स्टूडेंट एरिया है, जहां पर स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती भी करते हैं। साउथ कैंपस में मेट्रो की सुविधा नहीं है जिस वजह से स्टूडेंट्स को कॉलेजों तक पहुंचने में परेशानी होती है। नॉर्थ कैंपस अपनी फैकल्टी और मौज-मस्ती के लिए जाना जाता है। यहां पास में ही कमला नगर पड़ता है, जहां मस्ती के साथ-साथ खरीदारी भी की जा सकती है। - हिमांशी

ड्रीम कैंपस है नॉर्थ

नॉर्थ कैंपस इतने सालों से अपने अच्छे रिजल्ट और प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। यहां के कालेज पूरे इंडिया में पॉपुलर हैं। नॉर्थ कैंपस में हंसराज, एसआरसीसी, रामजस, मिरांडा, किरोड़ीमल, हिंदू और सेंट स्टीफंस जैसे कॉलेज आते हैं जहां एडमिशन लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है। नॉर्थ कैंपस के स्टूडेंट्स अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। - अनमोल


कम नहीं है साउथ 

नॉर्थ कैंपस की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां के सारे कॉलेज एक से बढ़कर एक हैं। यहां के कॉलेजों की कट ऑफ तो हमेशा ही हाई जाती है लेकिन इस बार तो रेकॉर्ड टूट गए हैं। हालांकि साउथ कैंपस के कॉलेज भी किसी से कम नहीं है। अगर नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में एडमिशन न मिले तो साउथ कैंपस बेस्ट है। - कनिका 

कोई फर्क नहीं 

नॉर्थ कैंपस और साउथ कैंपस में कोई फर्क नहीं है। नार्थ कैंपस के कॉलेजों का ग्लैमर स्टूडेंट्स को खींचता है लेकिन जहां तक पढ़ाई की बात है तो दोनों जगहों के कॉलेज बेस्ट हैं। इसलिए नॉर्थ या साउथ कैंपस फैक्टर को ध्यान में न रखते हुए एडमिशन ले लेना चाहिए। हालांकि नॉर्थ कैंपस में मेट्रो है और साउथ कैंपस के कॉलेजों में ट्रांसपोर्ट की दिक्कत है। - मोहित(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,24.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।