मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

डीयूःअब बीए प्रोग्राम में दाखिले को मारामारी

साउथ कैंपस के अधिकतर कॉलेजों में संस्कृत ऑनर्स में सीट खाली पड़ी है। तीसरी कट ऑफ जारी होने के बाद भी छात्र संस्कृत ऑनर्स में दाखिला लेने से परहेज कर रहे हैं। कैंपस के मोतीलाल नेहरू और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के सभी प्रमुख कोर्स की सामान्य सीट फुल हो जाने के बाद छात्र बी.ए प्रोग्राम में सबसे ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।


मोतीलाल नेहरू कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को जब उनके किसी पसंदीदा कोर्स में दाखिला नहीं मिलता तो वह बी.ए प्रोग्राम की तरफ ज्यादा भागते हैं। वहीं आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के अधिकारी ने कहा कि बी.कॉम, फिजिक्स और अर्थशास्त्र ऑनर्स की सामान्य सभी सीट भर गई हैं।

इन दिनों ओबीसी कोटे में दाखिला चल रहा है। पहली कट ऑफ के बाद से छात्र जिन विषयों में दाखिला लेना सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं उनमें बी कॉम, फिजिक्स और अर्थशास्त्र ऑनर्स शामिल हैं। कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स में १३७, फिजिक्स ऑनर्स में ६९ और अर्थशास्त्र ऑनर्स में कुल ७७ सीट हैं(नई दुनिया,दिल्ली,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।