मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जून 2011

पटना विवि के तीन कॉलेजों में बढ़ी आवेदन की तिथि

पटना विविद्यालय में सीटों की बढ़ोत्तरी के बाद छात्रों के आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को मान ली गई है। लेकिन अभी इसे पटना विविद्यालय सिर्फ तीन कॉलेजों में लागू किया गया है। बीएन कॉलेज, वाणिज्य कॉलेज व साइंस कॉलेज में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 28 जून कर दी गई है। बाकी कॉलेजों 22 जून को ही आवेदन की तिथि समाप्त हो गई है। सिर्फ पटना कॉलेज में शनिवार तक आवेदन किया जा सकेगा। पटना विविद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि स्नातक में भी फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोत्तरी की जायेगी। हालांकि इसकी कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। शुक्रवार विवि की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई। पटना विविद्यालय में सीटें बढ़ाने की घोषणा के बाद से ही लगातार छात्र आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हालांकि पटना कॉलेज में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पहले से ही 25 जून तय थी। पटना विविद्यालय के कॉलेजों में 27 जून से कॅट ऑफ लिस्ट जारी होनी है। विवि में सीटों की संख्या दोगुनी होने की वजह से नामांकन के लिए आवेदन के समय व मेरिट लिस्ट आदि में बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कि पटना वीमेंस कॉलेज ने कट ऑफ लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। अब यह देखना है कि सीटें बढ़ने के बाद पटना वीमेंस कॉलेज अपने मेरिट लिस्ट में कोई बदलाव करना है अथवा नहीं। मगध विविद्यालय में 30 जून तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। जेडी वीमेंस कॉलेज में 30 जून तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि है। कट ऑफ लिस्ट पांच जुलाई को जारी किया जायेगा। छह जुलाई से यहां से नामांकन शुरू हो जायेगा। वहीं एएन कॉलेज में भी 30 जून तक फॉर्म भरे जाएंगे(राष्ट्रीयसहारा,पटना,25.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।