मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जून 2011

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्तीःओबीसी मेरिट का टॉपर, फिजिकल टेस्ट में बाहर कैसे?

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दौरान लिखित परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग की मेरिट में टॉप करने वाले एक अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट में बाहर करने पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक, आईजी पुलिस रेंज अजमेर तथा एसपी भीलवाड़ा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

यह नोटिस अवकाश कालीन न्यायाधीश एनके जैन ने प्रार्थी कैलाश चंद्र जाट की याचिका की सुनवाई करते हुए जारी किए गए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रमेशचंद्र पुरोहित ने कहा कि प्रार्थी ने ओबीसी की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जब कि उसे भीलवाड़ा में आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान सीना फुलाने में एक बार सफल बताने के बाद यह कहते हुए पुन: टेस्ट लिया गया कि सरवर डाउन हो गया है। प्रार्थी के दुबारा सीना फुलाने पर उसे असफल बताते हुए फिजिकल टेस्ट से बाहर कर दिया गया(दैनिक भास्कर,जोधपुर,24.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।