मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

डीयूःआउट ऑफ कैम्पस में ज्यादा हुए दाखिले

तीसरी कट ऑफ के तहत शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के पहले दिन कॉलेजों में भीड़ कम नजर आई। तीसरी कट ऑफ में सबसे ज्यादा मौके ओबीसी वर्ग के लिए है, इस वर्ग के लिए अमूमन सभी कॉलेजों ने अपना दरवाजा खोला हुआ है। उधर, एससी-एसटी विद्यार्थियों की दूसरी दाखिला सूची घोषित होने के बाद काफी विद्यार्थियों की भीड़ कला संकाय परिसर में नजर आया। डीयू प्रशासन द्वारा मंगलवार से विद्यार्थियों को दाखिला स्लिप जारी करना शुरू कर दिया गया। जिसके आधार पर विद्यार्थियों ने कॉलेज पहुंचकर दाखिला लेना शुरू कर दिया। मंगलवार को र्थड-डे कट ऑफ वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में कट ऑफ और कोर्स क्राइटेरिया पूरी करने वाले विद्यार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं था। कॉलेजों में सोमवार को किसी तरह की भीड़ न होने से चलते विद्यार्थियों में दाखिले को लेकर तनाव भी कम दिखा। विद्यार्थी आराम से दाखिले की औचारिकताएं पूरी करते दिखें। रामजस कॉलेज की बात करें तो यहां की कुल 1500 सीटों पर 2073 दाखिले हो चुके हैं। कॉलेज में मंगलवार तक कुल 250 विद्यार्थियों ने अपने दाखिले रद्द करवाएं। वहीं दाखिले लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या की बात करें तो रामजस में मंगलवार को केवल 13 दाखिले हुए। वहीं यदि आउट ऑफ कैम्पस कॉलेज की बात करें तो दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईएस बख्शी ने बताया कि कॉलेज की 1406 सीटों में से 1700 दाखिले हो गए हैं। डॉ. बख्शी ने बताया कि कॉलेज में मंगलवार को पहले दिन कुल 30 दाखिले हुए। वहीं कॉलेज में अभी तक 225 विद्यार्थियों ने अपने दाखिले रद्द करवा दिए हैं। इसी प्रकार आउट ऑफ कैम्पस कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि कॉलेज में कुल 632 सीटों पर 789 दाखिले हो गए। वहीं मंगलवार को एक दिन में करीब 80 दाखिले हुए। कॉलेज में अब तक करीब 36 विद्यार्थियों ने अपने दाखिले रद्द करवा दिए हैं। कॉलेजों में विद्यार्थी बीए प्रोग्राम बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम और इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्सेज में दाखिले के लिए दिखा। कॉलेजों में दाखिले देने के लिए हर कोर्स के अलग- अलग कमरों में विद्यार्थी और अभिभावक जुटे रहे। कमरों शिक्षकों विद्यार्थियों की कट ऑफ जांच कर दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करने में लगे रहे। कॉलेजों विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते कैम्पस की सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक यातायात जाम की स्थिति नहीं बनी। किरोड़ीमल कॉलेज बीएससी स्टैटिक्स में दाखिले के लिए कमरे के बाहर विद्यार्थी कतार में खड़े दिखे। जबकि बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और बीकॉम में विद्यार्थी दाखिले के लिए पहुंचे। रामजस कॉलेज इतिहास ऑनर्स, हिन्दी ऑनर्स और राजनीति शास्त्र ऑनर्स में विद्यार्थी जुटे दिखे। कॉलेज ने अपने चार पाठय़क्रमों में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। इसी प्रकार दौलतराम कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास, फिलॉस्फी और साइकोलॉजी ऑनर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी जुटे दिखे। इसी प्रकार राजधानी कॉलेज, वेंकटेर कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, पीजीडीएवी, देशबंधु कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज, मोती लाल नेहरु कॉलेज में र्थड कट ऑफ में ओबीसी विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,29.6.2011)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।