मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

19 सौ ग्रेड पे वाले रेलकर्मियों की वीआरएस योजना आज से

19 सौ ग्रेड पे वाले रेलकर्मियों को 33 साल की नौकरी के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लेने पर अब उनके बच्चे को भी रेलवे में नौकरी मिलेगी। संरक्षा कोटि के कर्मचारियों के लिए गारंटीशुदा नियोजन की उदारीकृत सक्रिय योजना को एक आज से लागू की जा रही है। इस योजना का लाभ साल में दो बार मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलों में इस नयी योजना को लागू करने के लिए परिपत्र जारी कर दिये है। उल्लेखनीय है कि रेल बजट 2011-12 में पूर्व रेलमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने आल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन की मांग पर 1800 ग्रेड पे को बढ़ाकर 1900 ग्रेड पे करने की घोषणा की थी। पूर्व रेलमंत्री की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की कवायद पूरी हो गयी है। इससे पूर्व वर्ष 2004 में तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने ‘सेफ्टी रिलेटेड रिटायरमेंट स्कीम’(एसआरआरएस) को लागू किया था, जिसमें सिर्फ ड्राइवर व गैंगमैन को शामिल किया गया था। इस योजना के तहत 33 साल की नौकरी व 55 से 57 साल के उम्र के गैंगमैन व ड्राइवर को वीआरएस लेने पर उनके लड़के नौकरी में लिया जाता है। नयी योजना के सिलसिले में रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक स्थापना (वेतन एवं लेखा, तृतीय) सलीम मोहम्मद अहमद ने मंगलवार को इसके लिए परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में कहा गया है कि संरक्षा कोटि व तकनीकी श्रेणी के 19 सौ ग्रेड पे वाले कर्मचारियों जिनकी सेवा 33 साल हो और उम्र 55 से 57 के बीच, उनको वीआरएस दिया जाएगा। उनके स्थान पर बच्चे को नौकरी दी जाएगी। इस योजना का लाभ साल में दो बार रेलकर्मियों को जनवरी व जुलाई में मिलेगा। किनको मिलेगा नयी योजना का लाभ परिचालन विभाग केबिनमैन, शंटमैन, लीवरमैन, गेटमैन सिविल इंजीनियरिंग विभाग कीमैन, मैट व तकनीकी कर्मचारी (तृतीय) संकेत एवं दूरसंचार विभाग सिग्नल मैटनेर, लोहार, हैमरमैन, कारपेंटर (तृतीय) यांत्रिक व विद्युत विभाग एसी फिटर, ट्रेन लाइटिंग फिटर, फिटर (सामान्य) कारखाने फिटर, डीजल/इलेक्ट्रिक मैकेनिक(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,30.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।