मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जुलाई 2011

हिमाचलःशिक्षा विभाग में भरे जाएंगे विभिन्न श्रेणी के 3150 पद

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के 3150 शिक्षकों के पद भरने की अनुमति दे दी है। नई भर्ती कांट्रेक्ट के आधार पर होगी। टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी को ही नौकरी मिलेगी। नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा-23 के तहत पहली से आठवीं कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब टीईटी परीक्षा पास करनी अनिवार्य होगी।


परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की मैरिट देखी जाएगी, जिसके आधार पर भर्ती होगी। टीईटी परीक्षा की शर्त कला स्नातक, भाषा अध्यापक और शास्त्री के पदों के लिए होगी। अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड से होगी नियुक्ति : नई भर्ती को हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए निर्धारित भर्ती-पदोन्नति के अनुसार ही भर्ती होगी।

शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने कहा, सरकार ने शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरने के लिए अनुमति दे दी है। नई भर्ती आरटीई के नियमों के तहत ही होगी। उन्होंने कहा कि इसमें टीईटी परीक्षा को भी पास करना होगा(दैनिक भास्कर,शिमला,21.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।