मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

शिमला में स्कूली छुट्टियों का शेड्यूल जारी

प्रदेश सरकार ने 31 मार्च, 2012 तक स्कूली छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह शेड्यूल ग्रीष्म व शरदकालीन दोनों स्तर के स्कूलों के लिए जारी कर दिया गया है। यह अवकाश शेड्यूल 52 दिनों का है। ग्रीष्म कालीन स्कूलों में कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लिए मानसून ब्रेक 20 जुलाई से 10 अगस्त तक 22 दिन का होगा।

दीवाली के दौरान छह दिन की फेस्टिवल ब्रेक (दीवाली से एक दिन पहले) व एक जनवरी से 24 जनवरी तक 24 दिन की विंटर ब्रेक होगी। कुल्लू जिला के लिए 22 दिन की मानसून ब्रेक 20 जुलाई से दस अगस्त, दशहरा के दौरान छह दिन की फेस्टिवल ब्रेक (दशहरा से एक दिन पहले) व एक जनवरी से 24 जनवरी तक 24 दिन की विंटर ब्रेक होगी। लाहौल-स्पीति जिला के लिए 17 जुलाई से 27 अगस्त तक 42 दिन की समर ब्रेक व दस दिन की दशहरा ब्रेक होगी।


शरदकालीन स्कूलों के लिए मानसून ब्रेक 27 जुलाई से दस अगस्त तक 15 दिन की होगी। दीवाली से चार दिन पहले से छह दिन की फेस्टिवल ब्रेक और एक जनवरी से 31 जनवरी तक 31 दिन की विंटर ब्रेक होगी।
उन्होंने कहा कि इस दूषित पानी की मार से फसलों पर ही नहीं बल्कि यहां के लोगों को भी पेट की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है(दैनिक भास्कर,शिमला,12.7.11)। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।