मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जुलाई 2011

लखनऊःमहिला महाविद्यालय में अब दो पालियों में होगी पढ़ाई

महिला महाविद्यालय में इस बार से दो पालियों में पढ़ाई होगी। वाणिज्य, विज्ञान और बीएड संकाय की कक्षाएं सुबह साढ़े सात से डेढ़ बजे तक होगी और कला वर्ग की पढ़ाई सभी कक्षाओं की बारह बजे से पांच बजे तक होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोमा सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में सीटों के बढ़ने के बाद छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है। दूसरी ओर 116 वर्ष पुराने संस्थान में कुछ कक्षाओं को जीर्णोद्धार के लिए बंद करना पड़ रहा है, ऐसे में महाविद्यालय को दो पालियों में चलाने का प्रबंधन के निर्णय पर अमल किया जा रहा है। श्रीमती सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र में पढ़ाई शुरू करा दी गयी है। महिला महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े डा. अमित पुरी ने बताया कि एमए होम साइंस और पीजीडीसीए में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। काउंसलिंग पहली अगस्त को होगी। एमए साइकोलॉजी की मेरिट भी जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीकाम स्ववित्तपोषित श्रेणी में बची सीटों की काउंसलिंग भी एक अगस्त को होगी और तीसरी मेरिट सूची दो अगस्त को जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला महाविद्यालय में पूर्व में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों को छोड़ सभी कक्षाएं एक ही साथ दस बजे से होती थीं, लेकिन अब दो पालियों में पढ़ाई होगी(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,30.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।