मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जुलाई 2011

बिहारःग्रेड-पे के आधार पर मिलेगा परिवहन भत्ता

राज्य सरकार ने अपने सेवकों के परिवहन अब वेतनमान के बदले ग्रेड-पे के आधार पर भुगतान का निर्णय किया है। अपुनरीक्षित वेतनमान के आधार पर भुगतान की वजह से परेशानी आ रही थी। उसी के कारण इसमें संशोधन किया गया है। हां, दिल्ली में तैनात लोगों को कुछ राहत मिलेगी। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यह पटना शहरी क्षेत्र में तैनात लोगों के लिए है। पहली जनवरी 2010 के प्रभाव से इसका भुगतान होगा। 5400 रुपये या इससे से अधिक ग्रेड-पे वालों को मासिक 1000 रुपये, 4200 से 4800 तक ग्रेड-पे वालों को 700 रुपये तथा 4200 से कम ग्रेड-पे वालों को 400 रुपये मासिक की दर से शहरी परिवहन भत्ता का भुगतान होगा। नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन-निवास में तैनात कर्मियों में 5400 या इससे अधिक ग्रेड-पे वालों को 2100 रुपये, 4200 से 4800 ग्रेड-पे वालों को 1400 रुपये तथा 4200 से कम ग्रेड-पे वालों को मासिक 600 रुपये की दर से शहरी परिवहन भत्ता का भुगतान किया जायेगा(दैनिक जागरण,पटना,30.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।