मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

लखनऊ विविःबीएससी गणित की काउंसलिंग आज से

लखनऊ विविद्यालय में बीकाम की सभी सीटें फुल हो गयी हैं। बीएससी गणित वर्ग की काउंसलिंग मंगलवार को होगी। इसमें मंगलवार को सामान्य श्रेणी के चयनित और प्रतीक्षा सूची के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। चयनित छात्रों से रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के छात्रों को प्रवेश दे दिया जाएगा। विविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पद्मकांत ने बताया कि सामान्य श्रेणी की सूची में शामिल आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी मंगलवार को ही रिपोर्ट करना होगा, उनकी काउंसलिंग में सामान्य श्रेणी के छात्रों के साथ होगी, इसके बाद उनके किसी भी प्रकार के प्रवेश के दावे को मंजूर नहीं किया जाएगा। विविद्यालय के द्वितीय परिसर सीतापुर रोड पर चल रही बीकाम की काउंसलिंग में सोमवार को आरक्षित श्रेणी के सभी वर्ग की काउंसलिंग की गयी। दोपहर बाद ही चयनित छात्रों को प्रवेश देने के बाद बची सीटों को प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिये गये और सभी सीटें फुल हो गयीं। नियमित फीस की सीटें भरने के बाद स्ववित्तपोषित श्रेणी में दाखिले दियेगये और इसकी भी सीटें भरने के बाद बीकाम की काउंसलिंग खत्म कर दी गयी। प्रवेश प्रक्रिया के इंचार्ज डा. पद्मकांत ने बताया कि पांच व छह को बीएससी गणित वर्ग की काउंसलिंग होगी और सात को बायोग्रुप की 250 सीटों कर प्रवेश दिये जा सकेंगे(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।