मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

राजस्थान में टेटःपेपर आउट हुआ तो कलक्टर जिम्मेदार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31 जुलाई को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड ने गुरूवार को प्रदेश के तीन संभागों के जिला शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा से जुड़े अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिए। बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए कलक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। जिला कलक्टरों के माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी। प्रश्न-पत्रों का सुरक्षा प्रबंध भी उन्हीं के अधीन रहेगा।

बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर के प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी कोषालयों में रखे पेपर लेकर परीक्षा केंद्रों तक जाएंगे। परीक्षा केन्द्र पर अंदर व 

बाहर वीडियोग्राफी
कराई जाएगी। विभिन्न स्तरों पर उड़न दस्ते कार्यरत रहेंगे। जिन स्कूलों में नकल पाई गई, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। शुक्रवार को अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग की बैठक होगी।

फैक्ट फाइल
परीक्षा केन्द्र : 2022
परीक्षार्थी : 602608
(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,8.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।