मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जुलाई 2011

यूपीःनर्सरी व प्राइमरी स्कूलों की मान्यता के लिए समिति गठित

राज्य सरकार ने नर्सरी तथा प्राइमरी स्कूलों की मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया के संचालन हेतु समिति का गठन कर दिया है। इस समिति के अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नगर शिक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। समिति मान्यता सम्बन्धी आवेदन पत्रों की जांच करके विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद विद्यालयों की मान्यता सम्बन्धी आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा। विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं कर्मचारियों को वेतन, महंगाई भत्ते तथा अन्य भत्ते का भुगतान प्रबन्धतंत्र द्वारा अपने स्रोत से किया जाएगा। मान्यता प्राप्त विद्यालय में परिषद द्वारा निर्धारित पाठयक्रम तथा पाठय पुस्तकों का उपयोग किया जाएगा(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,30.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।